यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है? How To Bowl A Yorker Ball

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है? How To Bowl A Yorker BallCategory: Cricketयॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है? How To Bowl A Yorker Ball
Balbodi Ramtoriya asked 3 years ago
क्रिकेट T20 वर्ल्ड कप मैच में, या आईपीएल मैच में, यॉर्कर बॉल कैसे डालते हैं? एकदिवसीय मैच में यॉर्कर गेंद डालने का तजुर्बा क्या है? किस आधार पर यॉर्कर बॉल (Bowl A Yorker Ball) डाल सकते हैं।
3 Answers
Dhiraj answered 2 years ago

Yorker ball Kaise Dala Jata hai? यॉर्कर बॉल कैसे डालना है इसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं Yorkar Ball Kaise Dala Jata Hai जैसे कि दोस्तों आप जानते हैं यदि आप क्रिकेट में महारत हासिल करना चाहते हैं तो सबसे पहले जरूरी होता है प्रैक्टिस, Practice करना क्योंकि बिना प्रैक्टिस के आप उस कामयाबी को हासिल नहीं कर सकते हैं, बोल डालने के लिए आपको बहुत ही प्रैक्टिस की जरूरत पड़ेगी आपको स्तंभ पर boll डालने की पूरी कोशिश करना है।आपको स्टार्टिंग में स्टंपर बॉल मारने के लिए पूरी कोशिश करें और इसी तरह से अभ्यास करें।

योर्कर बॉल क्या होता है? कैसे डाला जाता है?

सबसे पहले योर्कर बॉल क्या होता है और यह कैसे डाला जाता है? इसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं आपने क्रिकेट तो देखी ही होगी। Cricket के मैदान में खिलाडियों को कई तरह के गेंद का सामना करना पड़ता है। उनमें से ही एक है Yorker Ball. जब भी कोई अक्सर योर्कर बॉल नाम सुनता है, अक्सर क्रिकेट खेलने वाले लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर यह किस प्रकार की Yorker Ball है।

Yorker Ball Kaise Dala jata hai?

अक्सर जो लोग क्रिकेट में नए होते हैं या जो लोग पहली बार क्रिकेट देख रहे होते हैं, तो जब भी वीडियो या टेलीविजन पर कमेन्ट्री में योर्कर बॉल का नाम लिया जाता है तो वे सोच में पड़ जाते हैं। तो इसी Yorker Ball क्या है कैसे डालते हैं और आगे आज हम बात करने वाले हैं।

क्रिकेट के इतिहास में केवल भारत या कुछ देश में ही नहीं बल्कि आज all World में क्रिकेट खेल के दीवाने हैं। आपको बता दें की इस क्रिकेट खेल में कई तरह से गेंदे डाली जाती है। जैसे कि Yorker, , Slower, Bouncer, Length, Slow Bouncer Out Swinger, In Swinger, Cutter आदि। इनमें से ही एक famous गेंद है यॉर्कर बॉल जिसे दुनिया के हर बल्लेबाज को खेलने में कठिनाइयाँ का सामना करना पड़ता है और ज्यादातर Chance में अपना विकेट गमआते हैं इसलिए हर क्रिकेट खिलाड़ी को यह पता होना चाहिए की Yorker Ball कैसे डालें?

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है (Yorker Ball Kaise Jata hai?)

योर्कर बॉल कैसे डाला जाता है?। Yorker Ball Kaise dala Jata hai? यॉर्कर बॉल full length वाली बॉल होती है, जो एक बॉलर द्वारा बल्लेबाज के पैरों के सामने डाली जाती है, ऐसा करने पर वह एक perfect यॉर्कर गेंद मानी जाती है। इसे हम दूसरी तरह से भी बोल सकते है जब गेंदबाज किसी बल्लेबाज के जूते व बल्ले के बीच में फुल लेंथ वाली गेंद करता है, उसे भी यॉर्कर बॉल कहा जाता है।

आम बोलचाल की भाषा में भी बोल सकते हैं कि जब गेंद क्रीज पर या उसके 2 इंच के आसपास टप्पा खाती है वह गेंद यॉर्कर गेंद कहलाती है। यॉर्कर बॉल (Yorker Ball) पास होने के कारण बल्लेबाज को रन बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

Yorker Ball एक Full-Length Delivery है जिसे बल्लेबाज के पैरों पर निशाना लगाकर फेंका है, गेंद को बल्लेबाज के पैरों पर या उसके पास ली जानी चाहिए और अगर दसे सही तरीके से फेंका जाए

योर्कर बॉल कैसे डालें?। Yorker Ball kaise dalte hai?

1. गेंद को जोड़ से पकडें और इसे तेज फेंकने की तैयारी करें। ध्यान रहे की बॉल आपके हथेली से दूर रहे

2. बल्लेबाज के पैरो पर निशाना लगाएँ। 3. तेजी से बॉल फेंके. बॉल फेंकने से पहले तथा फेंकते वक्त बल्लेबाज के पैरों के पास वाले क्रीज के पार बल्लेबाज के पैर के पास निशाना बनाएँ।

4. गेंद को इस तरीके से फेंके की वह बल्लेबाज के करीब पहुँचे।

5. कभी भी माध्यम गति का योर्कर न फेंके, या तो बॉल स्लोहोना चाहिए या तो फास्ट।

यॉर्कर बॉल कितने प्रकार के होते हैं?

अगर हम यॉर्कर बॉल के प्रकार (types of Yorker Ball) की बात करे तो इसके कई प्रकार होती हैं। यह सभी प्रकार की गेंदे बल्लेबाजों को दिक्कतों में डाल सकती है।

1-स्लो यॉर्कर (Slow Yorker)
2-वाइड यॉर्कर (Wide Yorker)
3-टो क्रशिंग यॉर्कर (Toe Crossing Yorker)
4-स्विंगिंग यॉर्कर (Swigging Yorker)
5-आउट स्स्विंगिंग यॉर्कर (Out Swigging Yorker)
6-फास्ट यॉर्कर (Fast Yorker)
7-फास्ट इनस्विंगिंग यॉर्कर (Fast In Swing Yorker)

Yorker Bal डालते समय किन बातों का ध्यान रखें?

Yudh kar gand डालते समय गेंदबाज को बल्लेबाज के हुए पूरी Footwork और तीनों स्टंप को ध्यान में रखते जोर से अपनी कलाई और उंगलियों का उपयोग करते हुए अपने पैर को सही ढंग से लैंड करवाते हुए यॉर्कर का प्रयास करना चाहिए। किसी भी गेंदबाज को प्रति दिन यॉर्कर बॉल का अभ्यास करके सारी चीजों को सटीक ढंग से समझना चाहिए

अपने दिमाग में सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वह गेंद को कहाँ डालने वाला है। इसी तरह से अभ्यास करके गेंदबाज सही ढंग से यॉर्कर डालना सीख सकता है। इन्हीं सभी बातों का यॉर्कर बॉल डालते समय ध्यान रखना अति आवश्यक है।

Bhavna answered 2 years ago

क्रिकेट में यॉर्कर बॉल डालने के लिए स्टंप के सामने बल्लेबाज को चकमा देने के लिए उछाल प्राप्त करने के लिए यॉर्कर बॉल डालते हैं।

क्रिकेट मैच में यॉर्कर बॉल कैसे डाली जाती है अब हम आपको बताने वाले हैं जैसे कि यॉर्कर बॉल एक गेंद फेंकी जाती है। फेंकी हुई डिलीवरी जो बल्लेबाज के पैरों के चारों ओर क्रिकेट की पिच से टकराती हुई, जब कोई बल्लेबाज सामान्य रूप से खेलता है।

तो आम तौर पर इसका मतलब है कि क्रिकेट की गेंद बल्लेबाज के पॉपिंग क्रीज (popping crease) पर या उसके पास क्रिकेट की पिच पर उछलती हुई गेंद है। जो आम भाषा में कहें, तो perfect yorker एक ऐसी गेंद होती hair

Jo पूरी तरह से पूरी लंबाई पर पिच करती हुई बेस्टमैन को चकमा देने की कोशिश करती है। Vishesh kar आमतौर पर उस क्षेत्र के आसपास कहीं भी जहाँ बल्लेबाज के ped या पॉपिंग क्रीज के करीब होते हैं।

jack answered 2 years ago

सबसे पहले हम यह जाने के आखिर यॉर्कर बाल होती क्या है। यॉर्कर बाल एक फुल लेंथ पर फेकि गई बाल होती है जो बल्लेबाज के जूतों और बैट के बीच की गैप में डाली जाती है। जिसको एक परफेक्ट यॉर्कर बाल कहा जाता है, इस बाल को खेलने में बैट्समैन को सबसे ज्यादा कठिनाई होती है। और अधिकतर बार यह बॉल बल्लेबाज के स्टंप को बिखेर कर रख देती है। या यह भी कह सकते है के कई बार बल्लेबाज को जख्मी भी कर देती है।

Your Answer
2 + 8 =