Google I Love You गूगल आई लव यू कब कैसा?

Google I Love You गूगल आई लव यू कब कैसा?Category: GoogleGoogle I Love You गूगल आई लव यू कब कैसा?
Balbodi Ramtoriya asked 1 year ago
ओके गूगल आई लव यू मैं तुमसे प्यार करता हूँ, ऐसे शब्द OK Google I love you को गूगल के माध्यम से या गूगल असिस्टेंट के माध्यम से सर्च करते हैं जैसे Google I Love You
1 Answers
Balbodi Ramtoriya answered 1 year ago

नमस्कार दोस्तों वास्तव में गूगल से लगभग सभी लोग प्यार करते हैं। इसीलिए तो कहते हैं Google I Love You मेरे कहने का मतलब है कि आपको घर बैठे ही तमाम प्रकार की जानकारी अवेलेबल हो रही है। आप खुश हैं और आप इंटरनेट के माध्यम से गूगल से मनचाहे प्रश्नों का सलूशन पा रहे हैं।

ऐसे परिस्थिति में सब कोई यही कहेगा "ओके गूगल आई लव यू" जी हाँ गूगल से प्यार है। कुछ लोग तो यह कहते हैं कि गूगल तुम पागल हो, जी हाँ तो ऐसी बात नहीं है क्योंकि कभी-कभी ऐसे सर्च रिजल्ट हमारे सामने होते हैं जिससे हम बहुत मोटिवेट या खुश होते हैं।

उस परिस्थिति में भी Google पर धन्यवाद देने के लिए कुछ लोग सर्च कर देते हैं। Google I Love You कहने का मतलब मेरा यह है कि इंटरनेट पर गूगल पर बहुत से लोग तमाम प्रकार के प्रश्नों का सलूशन पा रहे हैं और धन्यवाद दे रहे हैं।

गूगल मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ

ऐसे शब्दों का इस्तेमाल अक्सर होता है क्योंकि हमारे लिए बहुत कुछ गूगल से मिलता है। कहें तो जॉब, रोजगार, नौकरी, बिजनेस, व एग्जाम के लिए प्रश्नों का उत्तर, हमारे लिए इंटरनेट पर घर बैठे ही गूगल हमारी मदद कर रहा है। यदि ऐसी परिस्थिति में हम कामयाब हो जाते हैं तो हम कभी ना कभी यही सोचते हैं कि गूगल मैं तुमसे प्यार करता हूँ।

क्योंकि गूगल के माध्यम से मैंने वह रिजल्ट पाया, जिस रिजल्ट की दम पर या, ताकत पर हम कामयाब हुए हैं तो Google I love you so much जैसे शब्दों का भी लोग इस्तेमाल करते हैं और वर्क के बारे में जानते हैं जो हमें गूगल से मिलता है।

Google I love you too WORK

कई लोग घर बैठे ही बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं और पैसा कमाने के लिए परेशान हैं। ऐसी परिस्थिति में गूगल से भी बहुत प्रकार के सवाल करते हैं कि हम घर बैठे पैसा कैसे कमाए? ओके गूगल मुझे कोई काम दो, या मैं कोई काम करना चाहता हूँ, तो जब हम कोई कैरियर से सम्बंधित काम गूगल के माध्यम से खोज लेते हैं।

वह करने लगते हैं उसमें कामयाबी मिलती है जैसे उदाहरण के तौर पर मैं ब्लॉगिंग का काम करता हूँ। मुझे Google बहुत मदद करता है और मैं गूगल के लिए यही कहूंगा। Google I love you too वर्क, मेरे काम के लिए मैं आपको बहुत प्यार करता हूँ और धन्यवाद देता हूँ और कुछ लोग मजा लेने के लिए भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं चलिए जानते हैं।

Google I love you do you love me

गूगल मैं तुमसे प्यार करता हूँ क्या तुम मुझसे प्यार करते हो? ऐसे सवाल भी गूगल वॉइस के माध्यम से सर्च करते हैं। txt के माध्यम से भी सर्च करते हैं और गूगल असिस्टेंट के माध्यम से अपना इंटरटेनमेंट करने के लिए भी ऐसे प्रश्नों को पूछते हैं।

जैसे Google I love you do you love me क्या तुम मुझसे प्यार करते हो? मैं तुमसे प्यार करता हूँ? ऐसे तमाम प्रकार के प्रश्न जो भी हमारे सबके दिमाग में आता है बस झट से गूगल वॉइस के माध्यम से सर्च इंजन पर रिजल्ट पाते हैं। कभी-कभी इसका कोई जवाब नहीं मिलता है तो ऐसी परिस्थिति में लोग जवाब के लिए भी कहने लगते हैं जैसे कि;

I love you Google reply to me

मैं तुमसे प्यार करता हूँ Google मुझे जवाब दो, तो गूगल कोई ना कोई आपके प्रश्न का जवाब आपके सामने पेश कर देता है। Google के पास बहुत डाटा या भंडार कह सकते हैं। जो आपके क्यूरी के अनुसार रिजल्ट आपके सामने आपके मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप या किसी भी डिवाइस इस पर डिस्प्ले करता है।

आपको उसका सटीक जवाब देता है तो इस प्रकार से लोग खुश हो करके, मोटिवेट हो करके, या किसी कामयाबी को पाकर के कहने लगते हैं कि OK Google I love you मैं तुमसे प्यार करता हूँ।

दोस्तों ऊपर दिए गए कंटेंट के माध्यम से आपने प्रश्न का सलूशन जाना। जो हम कभी ना कभी ऐसी परिस्थिति में गूगल को भी धन्यवाद करते हैं और उससे प्यार करते हैं। क्योंकि हमें कोई ना कोई कामयाबी हमारे हाथ गूगल के माध्यम से लगती है और उस परिस्थिति में हम गूगल से प्यार करते हैं। पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका समय शुभ रहे।

Your Answer
13 + 1 =