E shram card ka paisa kaise check kare? ई श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करें

E shram card ka paisa kaise check kare? ई श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करेंCategory: government schemeE shram card ka paisa kaise check kare? ई श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करें
1 Answers
Dheeraj answered 2 years ago

यदि आपका e shram कार्ड बना है और आप अपने बैलेंस चेक करना चाहते हैं कि e shram कार्ड के माध्यम से सरकार ₹1000 भेजती है वह आपके अकाउंट में आए हैं कि नहीं आए हैं इसका पता लगाने के लिए आप कुछ इस तरह जरूरी स्टेप फॉलो करके आप अपना E shram card ka paisa चेक कर सकते हैं।

 

E shram card ka paisa चेक करें:

 

1-ई श्रम कार्ड के पैसे चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https: / / pfms. nic. in / पर आपको जाना होगा जो आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल, स्मार्टफोन या कंप्यूटर में इस वेबसाइट को ओपन करना है।

 

2-pfms. nic. in वेबसाइट खोलने के बाद Know your Payments के विकल्प पर क्लिक करे।

 

3-इसके बाद Payment by Account Number नाम से इस वेबसाइट में एक नया पेज खुलेगा। जहा पर आपको कुछ जानकारी देनी पड़ेगी जैसे: Bank Name, Account Number, Confirm Account Number, Word Verification (कैप्चा कोड) आदि,

 

4-ये तमाम प्रकार की सभी जानकारी देने के बाद send OTP on registered mobile number पर क्लिक करें।

 

5-उसके बाद आपके बैंक अकाउंट से जुड़े Mobile Number पर एक ओटीपी आएगा।

 

6-आपके नंबर पर आए OTP enter करने के बाद आपको आपके बैंक में आये E shram card ke paise की जानकारी मिल जाएगी।

 

इस प्रकार से आप ही श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं। इसके अलावा और भी अन्य तरीके के माध्यम से आप चेक कर सकते हैं। जैसे कि: http://www.umang.gov.in/ के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं।

 

अंत में मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आप यदि इन तरीकों को यूज करना नहीं जानते हैं तब आप सीधे अपने बैंक ब्रांच में जाकर के आप अपने पास बुक पर एंट्री करा सकते हैं या बैंक के माध्यम से आप अपना बैलेंस या श्रमिक कार्ड के माध्यम से आए हुए पैसे को देख सकते हैं।

Your Answer
10 + 14 =