कैसे जाने मेरा जन्मदिन कब है? इंटरनेट पर जन्मदिन

कैसे जाने मेरा जन्म दिन कब है? इंटरनेट पर जन्मदिन कैसे देखे? इसकी रियल सच्चाई कैसे जाने? मेरा जन्मदिन कब है अक्सर गूगल से पूछते हैं। कि रियल में हमारा जन्म दिनांक, जन्म तिथि क्या है / आज इसी पर कुछ महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करने वाले हैं।

कैसे जाने मेरा जन्मदिन
कैसे जाने मेरा जन्मदिन

मेरा जन्मदिन कब है? (when is my birthday?)

दोस्तों अक्सर ऐसे देखा जाता है कि दूसरों की ख़ुशी देखकर हम भी अपना ख़ुशी का माहौल बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि अपने दोस्तों का या किसी बच्चों का जन्मदिन पार्टी (Birthday party) देखते हैं। तो जिन लोगों का जन्म की तारीख का ज्ञान नहीं होता है। अक्सर लोग एक दूसरे से पूछते भी हैं कि आपका जन्मदिन कब है?

आपकी जन्म का दिनांक कब है? आदि ऐसे बहुत तरह के सवालों का जवाब (Answer the questions) देना पड़ता है। अक्सर पूछते हैं हमारे ही लोग हैं। एक उदाहरण के तौर के लिए लिया जाए तो अधिकतर जो पढ़े लिखे शिक्षित युवा वर्ग (Educated youth) है। वह अपनी जन्म तारीख बड़ी बारीकी से बता देते हैं।

क्योंकि उनके अभिभावक या माता-पिता (mother-father) पढ़े-लिखे थे, इसलिए उनकी जन्म तारीख को कंफर्म करके लिखा गया है। लेकिन अक्सर जैसे आधार कार्ड (Aadhar Card) या परिचय पत्र (Identity Card) और भी ऐसे कार्ड हैं जो सरकारी काम में यूज किए जाने वाले हैं।

जन्मदिन पर यूज की जाने वाली तारीख- (Birthday date)

अक्सर जन्म तारीख के स्थान पर, जन्म तारीख के महीने को, वह अपने मनमाने तौर पर उसे 1 जनवरी, 1 फरवरी या 1 मार्च अन्य प्रकार से एक-एक कर देने के बाद, उसका लगभग आकलन करके वर्ष डालते थे।

लेकिन आजकल बहुत कुछ परिवर्तन हो गया है। आजकल जब भी बच्चा जन्म लेता है उसके तुरंत बाद उसका जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate) बनता है और हमें क्लियर जानकारी रहती है। कि बच्चे का जन्म या उसकी जन्म तिथि जन्म का दिनांक क्या है।

लेकिन जो अनपढ़ लोग होते हैं उनको थोड़ी दिक्कत महसूस होती है। वह अपने आप से पूछते हैं या Google पर भी ऐसे प्रश्न (questions) पूछते हैं कि मेरा जन्मदिन कब है? वैसे गूगल पर यदि आप अपनी जन्म तारीख डालते हैं तो, आप ही उसे देख सकते हैं।

इंटरनेट पर जन्मदिन कैसे देखे- (How to see birthday on the internet)

कैसे जाने मेरा जन्मदिन कब है? इंटरनेट पर जन्मदिन कैसे देखे
मेरा जन्मदिन कब है?

दोस्तों यदि आप Internet पर अपने जन्मदिन को देखना चाहते हैं तो, यदि आपने Google पर अपना अकाउंट बनाया है। Create Google Account-नया गूगल खाता कैसे बनाएं? या अपने फ़ेसबुक अकाउंट बनाया है तो, आप फ़ेसबुक के माध्यम से देख सकते हैं।

यदि आपने Internet पर अपनी जन्मतिथि को कहीं पर भरा नहीं है, जन्म तारीख जवाब नहीं डालेंगे तो, गूगल क्या बताएगा (What will google tell) इसलिए अपनी जन्म तारीख जन्मदिन का पूछना है तो अपने माता-पिता व बुजुर्गों से पूछे, वही आपको दिन महीना बता सकता है कि आप कौन से वर्ष में हुए. इस महीने में हुए, क्या समय चल रहा था।

यह कुछ अनुमानित तौर पर बताते हैं। लेकिन आज की व्यवस्था जन्म और मृत्यु दर की बहुत अच्छी प्रामाणिक है। क्योंकि जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आना-जाना एक प्रमाण के तौर पर दर्ज किया जाता है, जिसके आधार पर हम अपने जन्मदिन को जान सकते हैं।

मेरा जन्मदिन कब और कैसे जाने- (When and how to know my birthday)

खुद का जन्मदिन (Birthday) कैसे जान सकते हैं, ख़ुद का जन्मदिन यह बहुत ही लोग पूछा लेकिन हम उन लोगों को क्या बताएँ। हमें समझ में नहीं आता है कि लोग ख़ुद का जन्मदिन अक्सर इंटरनेट पर सर्च (Search on internet) करते हैं, या पूछते हैं।

देखा जाए तो ज्यादातर लोग का जन्मदिन 1 जनवरी का होता है और यह क्यों होता है सबसे पहले पता ही है, जिसका कोई अता पता नहीं होता है वह अपना जन्मदिन (Birthday) सीधे 1 जनवरी को मान लेते हैं। इसलिए आप ज्यादातर लोगों को वोटर कार्ड, आधार कार्ड (Voter card, aadhar card) पर देखेंगे उसका जन्म दिनांक 1 जनवरी में होता है।

मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि मेरा जन्मदिन कब है (when is my birthday) मैं अपने जन्मदिन की बात करूं तो, मेरा जन्मदिन 15 अक्टूबर को होता है। उसी तरह आपका जन्मदिन (Birthday) अलग तारीख को हुआ होगा। इसके लिए आप इंटरनेट देखने के बाद सबसे अच्छी बात है कि आप अपने मम्मी पापा से पूछे कि मेरा जन्मदिन कब है।

हमारा जन्म दिन कौन-कौन बता सकता है- (Who can tell our birthday)

हमारा जन्मदिन वैसे प्रामाणिक तौर पर विशेषकर आधार कार्ड, आपका एजुकेशन सर्टिफिकेट और आपका वोटर आईडेंटिटी कार्ड, ऐसे बहुत से डॉक्यूमेंट होते हैं। जिनमें स्पष्ट कॉलम के अनुसार ज़रूरी दर्शाया गया होता है।

क्योंकि जब हम किसी Form को अप्लाई करते हैं तो, उसमें अक्सर जन्म तारीख / दिन / महीना और वर्ष लिखा जाता है। ठीक वैसे ही यदि आप उदाहरण ले लीजिए यदि आप अपनी फ़ेसबुक आईडी बनाते हैं तो, उसमें भी आपको जन्म महीना और साल यह सब कुछ डालना होता है।

ठीक उसी प्रकार से आप Google Account बनाएंगे Sign up a new account on Google तो, गूगल अकाउंट में भी आपको आपकी जन्मतिथि डालनी होगी। इस प्रकार से आप पर हमारे जन्मदिन को जानना है तो सबसे पहले यदि आपके पास डॉक्यूमेंट (Document) है तो उस के माध्यम से जान सकते हैं। यदि नहीं है तो आप अपने माता-पिता या अभिभावक से पूछ सकते हैं। वह आपको पूर्ण रूप से बता सकता है क्योंकि जन्म के दिन वही लोगों का कुछ ज्ञात होता है।

किसी अन्य लोगों की जन्मदिन कैसे जाने- (How to know someone else’ s birthday)

दोस्तों यदि आप किसी मित्र की जन्मदिन खोज कर रहे हैं। उस जन्मदिन (Birthday) पर कोई Gift देना चाहते हैं, उसकी तैयारी आप पहले से करना चाहते हैं तो, यदि जिसका भी आज जन्मदिन जानना चाहते हैं। उसका यदि Internet पर कोई आईडी है ।

जैसे कि Facebook, गूगल अकाउंट, ट्विटर और भी तमाम प्रकार के एस ए Social Network लोग साइन अप करते हैं। Google के साथ एक ईमेल पता कैसे साइन अप करने पर उन्हें कुछ महत्त्वपूर्ण कॉलम को पूरा करना पड़ता है। जैसी जन्मतिथि, नाम पता, यह सारी जानकारी को डालनी पड़ती है।

तो आप किसी अन्य लोगों के जन्मदिन (Birthday) के बारे में जानना चाहते हैं, तो उनकी आप फ़ेसबुक को ओपन कर सकते हैं और उसमें आप जन्म तारीख (जन्मदिन) जान सकते हैं। आप गूगल अकाउंट के माध्यम से या, किसी अन्य सोशल Network के माध्यम से उनके जन्म दिन को आप पता लगा सकते हैं और उन्हें किसी प्रकार का Birthday पर तोहफा आप प्रेषित कर सकते हैं।

मेरा जन्मदिन कब है?

इंटरनेट पर यदि आपको अपने जन्मदिन की जानकारी चाहिए, मेरा जन्मदिन कब है? तो आपका यदि गूगल अकाउंट बनाया हुआ है और उस अकाउंट में यदि आपने अपना जन्म तिथि डाला हुआ है तो आप आसानी से गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं की, गूगल मेरा जन्मदिन कब है? मेरा बर्थडे कब है? व मेरा नाम क्या है? आदि तमाम प्रकार की ऐसी क्वेश्चन आंसर है जो आप गूगल असिस्टेंट के माध्यम से आसानी से पूछ सकते हैं, तो ऑलरेडी यदि आपका गूगल अकाउंट बना हुआ है उस पर आपने जन्म तारीख डाली हुई है तो आपको यह जानकारी लग जाएगी=मेरा जन्मदिन कब है?

पोस्ट निष्कर्ष मेरा जन्मदिन- (Post Conclusion My Birthday)

दोस्तों आपने इस Post में जाना कि अक्सर गूगल पर या, Internet पर लोग सर्च करते हैं कि मेरा जन्मदिन (Birthday) कब है लेकिन जो जानने वाले होते है जानते हैं कि मेरा जन्मदिन कब है वह कंफ्यूज नहीं होते हैं। इसके लिए आप अपने Birthday की जानकारी के लिए आप अपना Document चेक करें, या आधार कार्ड, वोटर कार्ड, या आप अपने अंकसूची आप अपने जन्म प्रमाण पत्र से पूर्ण रूप से स्पष्ट जान सकते हैं कि

आपका जन्म दिन कब है ऐसी डॉक्यूमेंट (Document) में अक्सर आपकी जन्मतिथि लिखी मिल जाएगी, यदि आपके पास किसी प्रकार का जन्मदिन के प्रूफ का कोई डॉक्यूमेंट (Document) नहीं है तो, आप अपने मम्मी पापा से पूछ कर जन्मदिन (Birthday) जान सकते हैं।

Read post:-

Comments are closed.