What is a Computer Engineer? Computer science and engineering kya hei? कंप्यूटर साइंस इंजीनियर कैसे बने? कंप्यूटर इंजीनियरिंग जॉब्स jobs in computer science engineering
Computer science engineering क्या है?
अगर हम Computer Engineer की बात करें, तो कंप्यूटर इंजीनियर एक प्रकार का Graduation degree program होता है, जो 4 वर्ष का होता है और इस कोर्स के तहत कई तरह की Computer Programming सिखाई जाती है, जो काफी कठिन है। साथ ही इस कोर्स में कई तरह के सब्जेक्ट भी होते हैं, जैसे Software Development, Program Designing, Computer Algorithms, Web Development, Web Designing Computation ऐसे कई सब्जेक्ट होते है।
जो आपको Course में पढ़ाये जाते है। इसके अतिरिक्त यदि बात करे computer engineer की तो इस तकनीकी समय में कंप्यूटर इंजीनियर एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण इंजीनियर होता है। जो कंप्यूटर की सभी चीजों के डिजाइन तथा परीक्षण और कार्यान्वयन का कार्य करते हैं। इसके अलावा उन्हें कड़ी मेहनत के साथ-साथ काफी रिसर्च भी करना होता है। क्योंकि उन्हें Motherboard, Circuit, Processor, Operating System, Router Device, Memory, Mobile Device आदि निर्माण करने होते है।
Computer Engineer बनने के लिए योग्यता
कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए योग्यता अगर आप Computer Engineer बनना चाहते हैं, तो आपके पास आवश्यक योग्यताएँ होनी चाहिए. जो निम्नलिखित है। आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा विज्ञान (Science) तथा गणित (Mathematics) विषय के साथ पास करनी होगी। आपको 12TH कक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने होंगे, तभी आप कंप्यूटर इंजीनियर (Computer Engineer) बनने के लिए प्रवेश परीक्षा दे पाएंगे। यदि आप सभी योग्यताओं से पूर्ण हैं, तो आप Computer Science Engineering Course में प्रवेश पाने हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कंप्यूटर साइंस इंजीनियर (Computer Science Engineering)
Computer Science Engineering का काम क्या होता है? कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स के पश्चात Engineer बन जाने के बाद इंडस्ट्रीज में टेक्नोलॉजी से जुड़े काम करना पड़ता है। मुख्यतः कंप्यूटर साइंस इंजीनियर को Computer Hardware, Software, Networking, से जुड़े काम करना होता।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer Science Engineering) का कोर्स 4 साल का होता है और इन चार सालों में आपको कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स Computer Science Engineering Course को कड़ी मेहनत तथा पूरी लगन के साथ इस कोर्स को पूरा करना होता है।
कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए
Computer Engineering में सैलरी कितनी होती है? सीधे यदि कंप्यूटर इंजीनियरिंग में सैलरी की बात करें तो एक Computer Engineer औसतन 4 से 5 लाख रुपए प्रति वर्ष तक की शुरुआती सैलरी expect कर सकता है। जो कि मासिक औसतन 35-40 हजार रुपए का बनता है।
Read: Computer science and engineering kya hei?
कंप्यूटर इंजीनियर (Computer Engineer) बनने के लिए आप BTech Computer Science, BSc Computer Science, BCA, MTech Computer Science, MCA, Diploma in Computer Science कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं के बाद चार साल का समय लगता है। अगर आप इसको Graduation के बाद करते हैं तो आपको तीन साल का ही समय लगेगा।
Ask your Q: https://aisakya.in/
Comments are closed.