जिंदगी में हमें क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए?

Q&A Blog Listजिंदगी में हमें क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए?
Balbodi Ramtoriya Staff asked 4 years ago
जिंदगी में हमें क्या करना चाहिए कि हम अपनी ज़िन्दगी को संभाल सकते हैं क्या करें क्या नहीं करें, What should we do in life, what not to do?
1 Answers
Best Answer
Dheeraj Raj answered 2 years ago

हमें अपनी जिंदगी में क्या करना जरूरी है? चलिए zindagi me kya karna chahiye के बारे में जानते हैं। दोस्तों जैसे कि आप सभी जानते हैं कि कर्म करना हर मानव का धर्म है। कर्म कैसा करें? क्या हम सकारात्मक व सत्कर्म कर सकते हैं? यदि हाँ तो कर सकते हैं।

 

हमें क्या करना चाहिए

 

बुरे कर्मों से दूर रहें, नकारात्मक सोच से दूर रहें, हमेशा पॉजिटिव रहे। दूसरों का भला सोचते रहे, साथ में कहावत है कि "परहित सरिस धर्म नहीं भाई" दूसरों के हित का काम करें। दूसरों की भलाई का काम करें, किसी का अच्छा देखकर जले मत। हाँ किसी का अच्छा देख करके उससे मोटिवेट रहे।

 

यह सोचें कि आज उसने यह काम किया है हम भी यह काम करेंगे। यदि किसी के अच्छे काम को देख करके जलन पैदा की तो इसी जन्म में हमारी जिंदगी खफा हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं करना है हमें दूसरों की भलाई के बारे में सोचना है। ताकि हमारे बारे में भी लोग अच्छा ही सोचेंगे।

 

हम तरक्की कर सकते हैं करेंगे, यह दूसरों को देख कर के करना है। अपने आप को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करना है। जिंदगी में हमेशा खुश रखना है और दूसरों को भी खुश रखना है। यह जिंदगी बड़ी बेशकीमती है पता नहीं है कब किस समय हमारे शरीर का ब्रेक लग जाए,

 

"हंस ले गा ले यह दिन ना मिलेंगे कल"

 

यही सोच कर कि हमेशा खुश रहना है अपने को और दूसरों को,
पढ़ने के लिए धन्यवाद