मैं एक बेरोजगार हूँ जल्दी नौकरी पाने का तरीक़ा बताएँ?

मैं एक बेरोजगार हूँ जल्दी नौकरी पाने का तरीक़ा बताएँ?Category: Jobsमैं एक बेरोजगार हूँ जल्दी नौकरी पाने का तरीक़ा बताएँ?
Balbodi Ramtoriya asked 3 years ago
मैं वर्तमान में बेरोजगार हूँ और बेरोजगारी से जूझ रहा हूँ यदि जल्दी नौकरी पाने का कोई तरीक़ा हो तो बताएँ
1 Answers
Balbodi Ramtoriya answered 1 year ago

दोस्तों आपने ऊपर दिए गए प्रश्नों में कहा है कि "मैं एक रोज बेरोजगार हूँ जल्दी नौकरी पाने का तरीका बताएं" साथ में आप बेरोजगारी से जूझ रहे हैं तो उसके लिए हम कुछ ऐसी रोचक जानकारी बताने वाले हैं जो आप को मोटिवेट करेगा। साथ में आपको जॉब दिलाने में बहुत मदद करेगा। चलिए हम कुछ बेसक जानकारी के साथ जानते हैं।

बेरोजगारी को मन से निकाले

पहली बात तो दोस्त यदि आप बेरोजगार हैं तो अपने मन से यह ख्याल निकालने कि हम बेरोजगार हैं। क्योंकि हमें अपने अंदर में एक नेगेटिव एनर्जी को एक्टिव नहीं रखना है। अपने आप में एक सकारात्मक ऊर्जा रखनी है और अपने आप में यह सोचना है कि मैं आज भले ही किसी परिस्थिति में हूँ लेकिन आगे जाकर मैं अच्छी परिस्थिति में रहूंगा।

मैं अच्छे से अच्छा जॉब नौकरी या बिजनेस करूंगा और पैसा कमा लूंगा। साथ में आप अपने घर की सारी व्यवस्थाएँ बनाएंगे। इसलिए आपको सकारात्मक ऊर्जा के साथ हर दिन एक शुरुआत करें। आप अपना एक निश्चित लक्ष्य टारगेट करें कि हाँ मुझे कौन-सी जॉब चाहिए? कौन-सी नौकरी या बिजनेस करना है?

अपने आप में एक टारगेट करके चलना है क्योंकि बिना टारगेट किए हम यदि यहाँ से जिंदगी को आगे बढ़ाएंगे तो हम कहीं भी भटक सकते हैं। इसलिए अपना एक लक्ष्य बनाइए कि मुझे कौन जॉब करनी है। क्या करना है यदि आप आर्मी में जाना चाहते, पुलिस में जाना चाहते, या आप और अन्य विभाग में जाना चाहते हैं।

क्या आप मास्टरी की नौकरी करना चाहते हैं? क्या डाक विभाग में जाना चाहते हैं? ऐसे आपको तमाम प्रकार के लक्ष्य को टारगेट करना है। अब आप उसकी तैयारी करना शुरू कर दें। जैसे आप पुलिस में जॉब चाहते हैं तो उसके लिए आपको प्रातकाल उठकर के कुछ शारीरिक क्रिया करना है।

किस प्रकार की तैयारी करना

ताकि आपको भागदौड़ व आने वाले कंपटीशन में कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े। उसके लिए किस प्रकार की तैयारी करना है वह अपने आप में एक लक्ष्य निर्धारित करना है। साथ में आप ऐसे लोगों का भी संपर्क में रह सकते हैं जो लोग Job कर रहे हैं। उन्होंने किस आधार पर नौकरी अर्जित किया? उन लोगों से भी संपर्क में रखना है।

साथ में आप पत्रिकाएँ, इंटरनेट पर बहुत-सी ऐसी वेबसाइट अवेलेबल है जो आपको जल्दी से जॉब दिला सकती हैं। लेकिन मैं एक TOP JOB GYAN इस वेबसाइट पर जाकर के आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि मुझे कौन-सी जॉब कैसे तैयारी करना है? कैसे पा सकता हूँ? ऐसी तमाम जानकारी आपको इस वेबसाइट में मिल जाएंगे।

इसके अलावा बहुत-सी ऐसी वेबसाइट है जो जॉब को SITE में दर्शाती हैं। तो इंटरनेट आपको बहुत मदद करने वाला है। आपको नौकरी या सर्विस करने में, अपने आप को तरोताजा रखें। एक्टिव रखें और आप निश्चय ही कामयाब होंगे। जॉब कैसे क्या कर सकते हैं इसके लिए आप "जॉब जॉब ज्ञान" को फॉलो कर सकते हैं। जो आपको काफी मोटिवेट करेगा।

READ: मुझे नौकरी चाहिए मैं बेरोजगार हूं

Your Answer
5 + 17 =