Computer Ko Hindi Mein Kya Kehte Hai?

Q&A Blog ListCategory: ComputerComputer Ko Hindi Mein Kya Kehte Hai?
Balbodi Ramtoriya Staff asked 3 years ago
computer kya hai in Hindi, computer kya hai english computer kya hai, what is compur कंप्यूटर परिचय, कंप्यूटर सामान्य जानकारी
1 Answers
BALVODI AHIRWAR answered 3 years ago

Computer💻 Computer Ko Hindi Mein Kya Kehte Hai? कंप्यूटर सामान्य जानकारी आप हिंदी में पड़ेंगे क्या है पूरी प्रोसेस जान जाएंगे कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते क्या नहीं कहते पूरा पढ़ें,

Computer Kya Hai? कंप्यूटर परिचय, कंप्यूटर सामान्य जानकारी हिन्दी में पड़ेंगे। computer ka full form kya hota hai. चलिए हम जानते हैं कंप्यूटर के बारे में वास्तव में Computer Kya Hai? और इसे हिन्दी इंग्लिश में किस नाम से जानते हैं पोस्ट को पूरा पढ़ें जानते हैं।

Computer Kya Hai? (कंप्यूटर क्या है?)

कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो एक विस्तृत स्टेप-बाई-स्टेप स्टोर किए गए निर्देशों (instructions) के प्रोग्राम के निर्देशन (direction) में ऑटोमैटिक रूप से डाटा को ऐक्सेप्ट (accept) और स्टोर (store) करता है, उन्हें मैनीपुलेट (manipulate) करता है और आउटपुट रिजल्ट प्रस्तुत करता है।

इसकी कई विशेषताएँ हैं जिन्होंने मानव मस्तिष्क की शक्ति बढ़ाने में मदद की है। हम Computer कह सकते हैं कि यांत्रिकीय मशीनों ने मानव की शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि की है और कम्प्यूटर ने मानव के मस्तिष्क की क्षमता में वृद्धि का है।

Computer Kya (कम्प्यूटर क्या)

कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (device) है जो निर्देशों के एक सैट, जिसे प्रोग्राम कहा जाता है, के अनुसार विभिन्न प्रकार के कार्य करती है। इसके बाद यह रिजल्ट को डिस्प्ले या प्रिंट करती है। कम्प्यूटर एक आम उद्देश्य (general purpose) वाली मशीन है जो इसमें फीड किए गए निर्देशों के एक सैट के अनुसार रॉ फैक्ट्स (raw facts) को मैनीपुलेट करती है।

1-रॉ फैक्ट्स (raw facts) को डाटा कहा जाता है। 2-मीनिंगफुल डाटा (meaningful data) से सूचना बनती है।
3-जो कमांड कम्प्यूटर को ये बताते हैं कि उसे क्या करना है, उन्हें निर्देश (instructions) कहा जाता है।
4-एक मशीन के रूप में कम्प्यूटर और इससे जुड़े हुए अन्य सभी उपकरण, हार्डवेयर बनाते हैं।
5-निर्देश, जो इसे बताते हैं कि क्या करना है, प्रोग्राम कहलाते हैं।
6-प्रोग्रामों का एक सैट जो एक खास कार्य करता है, को सॉफ्टवेयर कहा जाता है।

Computer Ki Full Form Kya Hai (कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति)

कम्प्यूटर" शब्द की उत्पत्ति कम्प्यूट (compute) शब्द से हुई है जिसका अर्थ है कैलकुलेट (गणना) करना। अतः एक कम्प्यूटर को आमतौर पर एक कैलकुलेटिंग डिवाइस माना जाता है जो ऐरिथमैटिक (arithmetic) ऑपरेशन्स को तेजी से कर सकता है। लेकिन अधिक सही तौर पर कहा जाए तो, एक कम्प्यूटर को ऐसी डिवाइस के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो डाटा को ऑपरेट (operate) करता है।

एक कम्प्यूटर, ना केवल डाटा को स्टोर और प्रोसेस करता है, बल्कि डाटा को रिट्रीव (retrieve) भी करता है अर्थात् इसकी मेमोरी या स्टोरेज में से जब और जैसी जरूरत होती है, डाटा को बाहर भी लाया जा सकता है।

अत: कम्प्यूटर एक आम शब्द है जो एक इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग मशीन को रेफर (refer) करता है, जो विभिन्न प्रकार की गतिविधियों (activities) में प्रयोग की जाती है।

Computer Ke Prkar (कंप्यूटर के प्रकार)

अभी आपने ऊपर कंप्यूटर की फुल फॉर्म और कंप्यूटर की परिभाषा (Computr Ki Paribhasha) को जाना अब हम कंप्यूटर के कितने प्रकार होते हैं मुख्य प्रकार को जानते हैं।

Computer Ke मुख्य प्रकार के कम्प्यूटर निम्न हैं:
(a) ऐनालॉग (analog)

(b) डिजिटल (digital)

A-ऐनालॉग कम्प्यूटर्स (Analog Computers)

ऐनालॉग कम्प्यूटर्स ऐसी सूचनाओं को हैंडल या प्रोसेस करते हैं जो भौतिक प्रकृति (physical nature) की होती हैं जैसे टेम्परेचर (temperature) , प्रेशर (presure) आदि। ये ऐनालॉग या समकक्ष भौतिक वैल्यू को मापने पर आधारित (होते हैं।

B-डिजिटल कम्प्यूटर्स (Digital Computers)

डिजिटल कम्प्यूटर्स ऐसी सूचनाओं को प्रोसेस करते हैं जो विशेष रूप से बाइनरी (binary) या टू-स्टेट (two state) में होती हैं जैसे 0 और 1. जब (कम्प्यूटर्स की बात होती है, तब हम अधिकतर डिजिटल टाइप की इलेक्ट्रॉनिक मशीन को ही रेफर करते हैं।

डिजिटल कम्प्यूटर्स माइक्रो कम्प्यूटर्स

डिजिटल कम्प्यूटर्स माइक्रो कम्प्यूटर्स (micro computers) , मिनी कम्प्यूटर्स (mini computers) , मेनफ्रेम्स (mainframes) और सुपरकम्प्यूटर्स (super computers) की रेंज के अंतर्गत आते हैं, जिन्हें साइज़ के ऐसेंडिंग ऑर्डर (ascending order) , जैसे स्मॉल (small) , मीडियम (medium) , लार्ज (large) और वेरी लार्ज (very large) , में वर्गीकृत किया गया है।