राशि के अनुसार अपने व्यवसाय का चयन कैसे करें? राशि के अनुसार व्यवसाय का चयन करने की विधि बताएँ।
1 Answers
राशि के अनुसार अपने नाम के साथ नक्षत्रों से जुड़ा हुआ रहस्य है खासकर आपके जन्म के साथ नक्षत्र के साथ राशि से नामकरण होता है यदि आप राशि के अनुसार अपने बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आप किसी ज्योतिष की मदद ले सकते हैं|
लेकिन मेरे उत्तर में मेरा कहना है कि किसी भी काम को करने के लिए नाम राशि की जरूरत नहीं पड़ती है अपने हौसले को मजबूत रखें और मेहनत को साथ रखें आप अपने कोई भी बिजनेस कर सकते हैं|
अपना हौसला कायम रखने और मेहनत मकसद से किए गए बिजनेस या काम में सफलता जरूर मिलती है
Your Answer