क्या दुनिया में पैसा ही सब कुछ है?

क्या दुनिया में पैसा ही सब कुछ है?Category: paisa kaiseक्या दुनिया में पैसा ही सब कुछ है?
Balbodi Ramtoriya asked 3 years ago
क्या दुनिया में पैसा ही सब कुछ है। पैसा इंसान के लिए कितना मायने रखता है और दुनिया में सबसे अधिक हमारे जीवन में पैसे का महत्त्व या सब कुछ ही पैसा है। इसके अलावा कुछ नहीं पैसा का,
1 Answers
Dheeraj Raj answered 1 year ago

दुनिया में पैसा ही सब कुछ नहीं है अलग-अलग तरह के लोग और अलग-अलग तरह की सोच होती है। कुछ लोग कहने लगते हैं कि पैसा ही सब कुछ है, व कुछ लोग कहते हैं Paisa कुछ नहीं है। मेरा कहने का मतलब यही है कि जिनके पास पैसा है व कुछ साधनों की कमी है जैसे औलाद, की या बच्चों की, या परिवार की, फैमिली की, तो उनके सामने पैसा ही सब कुछ नहीं होता है।

 

उन्हें किसी ना किसी चीज का दुख सताता रहता है और जिनके पास नहीं है। औलाद है, पत्नी, फैमिली सब कुछ होता है। लेकिन पैसा नहीं होता है वह लोग सोचते हैं कि पैसा नहीं है तो कुछ नहीं है।

 

मेरे कहने का मतलब पैसा ही सब कुछ नहीं होता है। हाँ पैसा हमारी जरूरत को पूरा करता है। पैसा के बिना हम अपनी आर्थिक व्यवस्था को सही चला नहीं सकते हैं और पैसा हमारे जीवन में बहुत जरूरी है। इस बात में कोई संदेह नहीं है।

पैसा क्या है? इसके बारे में भी जान सकते हैं हमारे जीवन में पैसा का महत्त्व क्या है? उसको भी आप पढ़ सकते हैं। आशा है मेरे छोटे से शब्दों में आपका आपके प्रश्न का सलूशन मिला होगा। पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Your Answer
2 + 20 =