खसरा खतौनी नाम अनुसार नक़ल कैसे निकाले कौन-सी साइट से खसरा खतौनी नाम अनुसार नक़ल निकालने,
1 Answers
खसरा खतौनी की नकल निकालने के लिए, आप अलग-अलग स्टेट के हिसाब से पोर्टल बनाए गए हैं जिसमें मध्य प्रदेश का पोर्टल सबसे पहले एमपी लैंड रिकॉर्ड और अब वर्तमान में भू अभिलेख के अनुसार अपने प्रदेश के अपनी जमीन का खसरा खतौनी की नकल आराम से निकाल सकते हैं .
यदि आप गूगल पर सर्च करेंगे भूअभिलेख तो आप उसका डैशबोर्ड कुछ चेंज हो गया है यदि आप एमपी लैंड रिकॉर्ड सर्च करेंगे तो आप मैप पर क्लिक करेंगे यहां से आप अपने पहले जिले का चयन कर सकते हैं इसके बाद तहसील का ग्राम का नाम चयन करके आप खसरा नंबर के हिसाब से यह नाम के अनुसार अपनी जमीन की नकल निकाल सकते हैं.
Please login or Register to submit your answer